पिंडदान से पितरों को मुक्ति...
पिंडदान से पितरों को मुक्ति
साहिबगंज: साहिबगंज में श्राद्ध पक्ष या पितृपक्ष की शुरुआत कल से हो गई है। आज साहिबगंज घाट में बड़ी संख्या में श्रद्धालु ,पितरों का तर्पण करने पहुंचे। विद्वान आचार्यों ने पूरे विधि - विधान के साथ तर्पण कराया। पितरों का तर्पण करने के लिए जिले के विभिन्न घाटों पर, सुबह से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था, जो देर शाम तक जारी रहा। श्रद्धालु गन उचित शारीरिक दूरी और, सीमित लोगों के साथ शहर के विभिन्न घाटों पर, जलाअंजलि के जरिए तर्पण दे रहे थे।
हालांकि देशव्यापी कोरोना वायरस के कारण इस बार ,देश के अन्य प्रसिद्ध घाटों पर जाने के लिए ट्रेन की सुविधा नहीं मिलने से लोग निराश हैं। महामारी और लॉकडाउन के कारण बहुत सारे लोग उज्जैन,बनारस, गया जी, इलाहाबाद ,हरिद्वार, में अपने पितरों के प्रति तर्पण ,श्राद्ध ,और पिंड दान नहीं कर पाए इन का उन्हें अफसोस भी है।
0 Response to "पिंडदान से पितरों को मुक्ति..."
Post a Comment