राजमहल संसद ने दिए पचास....
राजमहल संसद ने दिए पचास लाख रुपए
कोविड-19 के मद्देनजर राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सांसद, विजय हांसदा ने कोरोना महामारी में सहयोग को लेकर, जिला प्रशासन को सांसद निधि से, 50 लाख रुपए की राशि निर्गत करने की अनुशंसा, व सहमति प्रदान की है। यह राशि कोरोना संक्रमण के जांच के लिए आवश्यक उपकरण, जांच किट, एवं एक प्रयोगशाला के मद के लिए उपलब्ध कराए गए हैं।
ज्ञात हो कि साहिबगंज जिला में कोरोना का संक्रमण, तेजी से अपने पैर पसार रहा है, और संक्रमित मरीजों की संख्या 1000 के पार हो चुकी है, जबकि 8 मरीजों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है।
अभी पिछले दिनों ही होप फोर कैंसर पेशेंट नामक संस्था की ओर से, 50 पीस पीपीई किट, 100 पीस एन-95 मास्क,एवं 10पीस ऑक्सीमीटर, सिविल सर्जन डॉक्टर डीएन सिंह को सौंपा गया था।
ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों एवं कर्मचारियों सहित, पूरे जिले वासियों के लिए यह 50 लाख की रकम बहुत बड़ी मायने रखती है ।इस रकम से न केवल कोरोना संबंधित उपकरण खरीदे जाएंगे, बल्कि एक प्रयोगशाला का निर्माण भी कराया जाएगा जिससे यहां के मरीजों को धनबाद या अन्यत्र कहीं दूर जाने की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी। इस नेक कार्य के लिए जिले वासियों ने राजमहल सांसद श्री हांसदा को साधुवाद दिया है।
0 Response to "राजमहल संसद ने दिए पचास...."
Post a Comment