साहिबगंज: गंगा में डूबी बच्ची का अब तक पता नहीं...
गंगा में डूबी बच्ची का अब तक पता नहीं
Sahibganj News: जिले के राधानगर थाना क्षेत्र में , एक बच्ची के नहाने के क्रम में गंगा नदी में डूबने की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार राधानगर थाना क्षेत्र के पलाशगच्छी अंतर्गत, मोरतुजटोला में सोमवार को दोपहर नानी के साथ नहाने गई थी।नानी ने बच्ची को पहले नहलाकर उसे नदी किनारे सुरक्षित स्थान में बैठाकर वो खुद नहाने चली गई, तभी बच्ची कब और कैसे नदी के किनारे आ गई थीऔर पैर फिसल जाने से गहरे पानी में समा गई।
यह देख उनके नानी ने बचाव की गुहार लगाई। गुहार की आवाज़ सुनकर पास में स्नान कर रहे लोगों ने बच्ची को काफी तलाश किया पर पानी के तेज बहाव के कारण उसे ढूंढ नहीं पाए। सोमवार शाम से लेकर मंगलवार देर शाम तक परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन अभी तक बच्ची की कोई अता- पता नहीं चल पाया है।
मृतक राधानगर थाना क्षेत्र के दक्षिण पालशगाछी, मोरतुज टोला गाँव के इस्माइल शेख के पुत्री शाहनाज खातून (5) थी। समाचार लिखे जाने तक घटना की सूचना प्रशासन को नहीं दी गई है और ना ही शव ही बरामद किया जा सका है।
0 Response to "साहिबगंज: गंगा में डूबी बच्ची का अब तक पता नहीं..."
Post a Comment