साहिबगंज: बाल विकास परियोजना के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित...
बाल विकास परियोजना के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित
Sahibganj News: जिला समाहरणालय स्थित सभागार में, उपायुक्त चितरंजन कुमार की अध्यक्षता में, सभी बाल विकासपरियोजना पदाधिकारियों, महिला पर्यवेक्षक, सेविका, एवं सहियाओं के साथ बाल विकास परियोजना के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की समीक्षा की गई, जिसमे बताया गया की ज़िले में 1688 केंद्रों में, 23523 महिलाओं को लाभ दिुए जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। जिसमे में 22645 महिलाओं को लाभ योजनांतर्गत दिया जा चुका है।
इस दौरन उपायुक्त ने बताया की मुख्यमंत्री सुकन्या योजना अंतर्गत, योजना का लाभ सामाजिक, आर्थिक, जातीय जनगणना में पिछड़े पाए गए परिवारों को ही मिलेगा। जिसमे 72 हजार सालाना से कम आए वाले परिवार की बच्चियों को 18 साल की उम्र तक छह बार सहायता दी जा जाएगी। वित्तीय वर्ष 2020- 21 में साहिबगंज जिला को 9000, मुखयमंत्री सुकन्या योजना का लक्ष्य दिया गया था,जिसे तय सीमा के अंदर पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है।
बैठक मे उपायुक्त चितरंजन कुमार द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई, एवं सितंबर माह में चल रहे पोषण माह से संबंधित, पोषण मिशन की जानकारी भी उन्होंने प्राप्त की।
बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों में मिल रहे पोषाहार ,कर्मियों के मानदेय की अद्दतन स्थिति,सेविका,सहिया के रिक्त पदों पर भी चर्चा की गई।
इस दौरान उपायुक्त श्री कुमार ने सीडीपीओ महिला पर्यवेक्षिका, सेविका, सहिया को पोषण मिशन तथा कोविड-19 संक्रमण में कार्य कर रहे सभी कर्मियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि, पोषण मिशन या कोविड-19 संक्रमण में घर-घर जाकर सर्वे हो,
या आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के रखरखाव से संबंधित सभी कार्यों को, सेविका - सहिया आदि के सहयोग से सफलतापूर्वक किया जा रहा है।उन्होंने सभी सहायक कर्मचारियों की तारीफ करते हुए कहा की यह उन सभी के प्रयासों का नतीजा है कि, सभी कार्यक्रम सफ़लता से संचालित हो रहे हैं।
0 Response to "साहिबगंज: बाल विकास परियोजना के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित..."
Post a Comment