साहिबगंज: बिहार विधानसभा चुनाव में विधी-व्यवस्था बनाये रखने के लिए वर्चुअल बैठक


बिहार विधानसभा चुनाव में विधी-व्यवस्था बनाये रखने के लिए वर्चुअल बैठक

Sahibganj News: आज उपायुक्त चितरंजन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने, उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में गोड्डा डीसी एवं, एसपी, खगड़िया, मुंगेर, एवं भागलपुर जिले के जिला अधिकारी से चुनाव सम्बंधित कार्यों के सफल संचालन, एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु वर्चुअल बैठक की।

बिहार विधानसभा चुनाव में विधी-व्यवस्था बनाये रखने के लिए वर्चुअल बैठक


बैठक में अधिकारियों के बीच बिहार चुनाव में विधि व्यवस्था संधारण हेतु ,सहयोग पर वार्ता हुई।साथ ही जिलों की वैसी सीमा, जहां नदी के रास्ते से अपराधियों के प्रवेश करने की संभावना है, उस जगह पर भी सघन छापेमारी अभियान चलाने पर सहमति जताई।

इस मौके पर बिहार विधानसभा चुनाव में दोनों राज्य ,आपस में समन्वय बनाकर अपराधियों व असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। दोनों राज्य की सीमा पर सघन चौकसी बरती जाएगी। 

शराब, हथियार, मोटी रकम समेत अन्य आपत्तिजनक वस्तुओं के आने व जाने पर नजर रखी जाएगी। इसे पकड़ने के लिए दंडाधिकारी के साथ, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र सुरक्षाबलों की तैनाती की जाएगी।

बैठक में दोनों राज्यों पर चेक पोस्ट बना कर वाहन जांच, अवैध वस्तुओं के आवागमन, किसी भी प्रकार के हथियार पकड़े जाने पर, सख़्ती से  कार्यवाई करने पर सहमती बनी।

वर्चुअल बैठक में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर कई सुझाव दिए गए,तथा निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव को लेकर दोनों राज्य की पुलिस ,आपस में समन्वय बनाकर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया।

इस दौरान सुरक्षा और शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर, कुछ और निर्णय लिए गए, एवं सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए नेटवर्क मजबूत करने का निर्णय लिया गया।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1 और 2 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "साहिबगंज: बिहार विधानसभा चुनाव में विधी-व्यवस्था बनाये रखने के लिए वर्चुअल बैठक"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel