साहिबगंज: पहले पत्नी और एक साल की बेटी की हत्या की, फिर कुएं में फेंककर फरार...
पति ने पहले पत्नी और एक साल की बेटी की हत्या की, फिर कुएं में फेंककर फरार हो गया
Sahibganj News: साहिबगंज जिले के बरहेट थाना क्षेत्र अंतर्गत, बरहेट संथाली गांव में एक युवक ने अपनी ही एक साल की बेटी और पत्नी की हत्या कर, शव को कुएं में फेंक दिया, और फरार हो गया।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने, शव को कुएं से निकाल लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। साथ ही फरार आरोपी पति की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में आपसी विवाद की बात सामने आ रही है।
घटना मंगलवार रात की है। महिला की पहचान सहोरन बीवी और उनकी एक साल की बेटी महक परवीन के रूप में हुई है। दोनों की हत्या का आरोप सहोरन बीवी के पति हाफिज अंसारी पर है। बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद में हाफिज अंसारी ने अपनी पत्नी और 1 साल की बेटी की हत्या कर दी।
बताया जा रहा है कि हाफिज अंसारी की यह दूसरी पत्नी थी। हाफिज की पहली शादी पतना प्रखंड में हुआ था। जिसके साथ मारपीट और अन्य कारणों से कोर्ट में केस चल रहा था। बाद में पहली पत्नी की मृत्यु बीमारी के कारण हो गई।
हाफिज ने दूसरी शादी बोरियो प्रखंड के गौरीपुर गांव में की थी। दूसरी पत्नी की मां के अनुसार अक्सर पति-पत्नी में झगड़ा होता ही रहता था। उन्होंने बताया कि पहले भी वह पैसे की मांग किया करता था, और जमीन बेचकर भी पैसे देने को कहता था।
हमेशा मेरी बेटी को प्रताड़ित करता था। उन्होंने अंदेशा जताया है कि मारपीट के क्रम में इस घटना को हाफिज ने अंजाम दिया है। आज सुबह - सुबह घटना का खुलासा उस वक्त हुआ, जब कुछ लोगों ने कुएं में सहोरन बीवी एवं उसकी 1 साल की बेटी महक परवीन की लाश कुएं में देखी।
मृतक महिला की मां ने अपने दमाद सहित पूरे परिवार पर, हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कुएं से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में बरहरवा डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा ने कहा कि प्रारंभिक जांच में मामला पति-पत्नी के बीच विवाद का है।
0 Response to "साहिबगंज: पहले पत्नी और एक साल की बेटी की हत्या की, फिर कुएं में फेंककर फरार..."
Post a Comment