चोरी की बाइक पकड़ा गया, चालक पुलिस हिरासत में
चोरी की बाइक पकड़ा गया, चालक पुलिस हिरासत में
Sahibganj News: आज गुरुवार को मोहनपुर के समीप उधवा-बरहरवा एनएच मुख्य सड़क पर चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. राधानगर थाना क्षेत्र के श्रीघर दियारा पंचायत के कोलोनी नंबर आठ के युवक सुजय विश्वास को हिरासत में लेकर मोटरसाइकिल के कागजात की मांग की.
लेकिन बाइक चालक के' पास किसी प्रकार का कोई कागजात नहीं पाया गया. बाद में युवक ने राधानगर पुलिस के सामने स्वीकार किया कि बाइक चोरी की हैं. यह बाइक किसी दूसरे व्यक्ति के पास से खरीदा हैं.
प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक प्रणीत पटेल ने बताया कि उधवा से मोहनपुर जाने के क्रम में सुजय विश्वास को लाल रंग की सुपर स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है.
उसने बताया कि चोरी का मोटरसाइकिल थाना क्षेत्र के बापछाड़ा के एक व्यक्ति से यह मोटरसाइकिल खरीदा था. पुलिस बापछाड़ा में संदिग्ध बाइक चोर के घर भी छापेमारी करेगी.
मामलें को लेकर राधानगर थाना में गुरुवार को चोरी की बाइक चलाने के जुर्म में बाइक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. कोरोना जांच के बाद उक्त चालक को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा.
0 Response to "चोरी की बाइक पकड़ा गया, चालक पुलिस हिरासत में"
Post a Comment