झारखण्ड: 13 पॉजिटिव मरीज़ हुए फरार, मोबाइल नंबर भी किया बंद...
13 पॉजिटिव मरीज़ हुए फरार, मोबाइल नंबर भी किया बंद
Sahibganj News: झारखण्ड के पतरातू में 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार ये पूरा मामला तब सामने आया जब उन मरीजों को कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने संपर्क करना शुरू किया.तो पता चला कि प्रखंड क्षेत्र के 13 लोगों ने अपना मोबाइल फोन बंद कर अपने पते पर भी मौजूद नहीं है. इस मामले में रामगढ़ डीसी संदीप सिंह ने बताया कि उन लोगों ने कोविड-19 के नियमों के तहत प्रशासन को सहयोग प्रदान नहीं किया और वे लोग फरार हो गए.
झारखण्ड में कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए सभी 6 प्रखंडों में विशेष कोरोना जांच कैंप भी लगाया जा रहा है. कैंप में सभी लोगों को अपना जांच कराने का आदेश भी दिया गया है. इसी आदेश के तहत पतरातू प्रखंड के लोगों ने भी अपना स्वाब सैंपल दिया था।
रिपोर्ट आने के बाद सभी मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराने के लिए फोन किया जा रहा था. इसी क्रम 13 लोगों का फोन स्विच ऑफ आया. जब उन लोगों के पते पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी पहुंचे, तो वे लोग वहां मौजूद नहीं थे.
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1 और 2 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
0 Response to "झारखण्ड: 13 पॉजिटिव मरीज़ हुए फरार, मोबाइल नंबर भी किया बंद..."
Post a Comment