Covid-19 Update Sahibganj: साहिबगंज से आज 6 नए कोरोना पॉजिटिव...
साहिबगंज से आज 6 नए कोरोना पॉजिटिव
Sahibganj News: साहिबगंज में कोरोना अपना पैर तेज़ी से फैलता जा रहा है, नही थम रहे है साहिबगंज में हालात अब रोज़ नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो रही है. आज फिर साहिबगंज जिले से 6 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज श्रीराम चौकी साहिबगंज बोरियो से एक गर्भवती महिला जिनकी आयु 25 वर्ष है वे जय प्रकाश नगर साहिबगंज से एक महिला जिनकी आयु 45 है कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
साथ ही जय प्रकाश नगर साहिबगंज से एक युवती 20 वर्ष एवं एक बच्ची जिनकी आयु 15 वर्ष है वे सकरिगली साहिबगंज से एक पुरुष जिनकी आयु 25 वर्ष एवं कुशवाहा टोला बरहरवा से एक पुरुष जिनकी आयु 50 वर्ष है आज कोविड-19 टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं.
आज रात 8.00 बजे तक पुरे साहिबगंज में कोरोना के 127 सक्रिय मामले हैं तथा 1188 लोग स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं। इस तरह अभी तक कुल 1324 कोरोना संक्रमित मामला प्रकाश में आया है.
0 Response to "Covid-19 Update Sahibganj: साहिबगंज से आज 6 नए कोरोना पॉजिटिव..."
Post a Comment