झारखण्ड: प्रेमिका के गर्भवती होते ही प्रेमी के बदले तेवर, फिर पुलिस ने कराइ...
प्रेमिका के गर्भवती होते ही प्रेमी के बदले तेवर, फिर पोलिने ने कराइ शादी
Sahibganj News: मामला लातेहार ज़िले के थाना चौक स्थित हनुमान मंदिर के पास का है, जानकारी के अनुसार लड़की और लड़के के बीच दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी दौरान लड़की गर्भवती हो गई और लड़के पर शादी करने के लिए दबाव बनाई तो उसने शादी करने से इनकार करने लगा.
लड़का जब शादी करने से इंकार कर दिया तो मामला ग्राम पंचायती तक पंहुचा और पंचायती हुई, लेकिन मामले का कोई हल नहीं निकला. इसके बाद लड़की ने सदर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई.
इसके बार सदर थाना पुलिस व मुखिया गुंजर उरांव के नेतृत्व में लड़का और लड़की पक्ष के परिजनों से बातचीत की गई. बातचीत के बाद दोनों के परिजनों ने लड़का-लड़की के शादी कराने पर सहमति बनी. इसके बाद दोनों के परिजनों ने आपसी सहमति से दोनों की शादी करा दी.
0 Response to "झारखण्ड: प्रेमिका के गर्भवती होते ही प्रेमी के बदले तेवर, फिर पुलिस ने कराइ..."
Post a Comment