साहिबगंज राजमहल कोविड-19 अस्पताल से 3 कैदी फरार...
राजमहल कोविड- 19 अस्पताल से 3 कैदी फरार
Sahibganj News: साहिबगंज जिला के राजमहल कोविड-19 अस्पताल में इलाज रत 5 में से 3 कैदी फरार हो गए हैं। राजमहल विशेष कोविड-19 अस्पताल में बीती रात्रि लगभग 12:00 से 2:00 के बीच खिड़की का ग्रिल तोड़कर ये कैदी फरार हुए।
विशेष कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए थे, वह फरार हो गए , जबकि दो कैदी को भागते हुए क्रम में सुरक्षा कर्मियों ने खदेड़ कर दबोच लिया। घटना के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई। हर कार्यालय में फोन की घंटी घन घना रही थी।
जानकारी के अनुसार जिले के विभिन्न थानों के 5 आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया था जिन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाना था। लेकिन जेल जाने के पूर्व ही कोविड-19 जांच में वे सभी पॉजिटिव पाए गए थे।
जिनका इलाज राजमहल Covid-19 अस्पताल केंद्र में चल रहा था जहां पहरे में कोरोना संक्रमित तीन कैदी सुरक्षा बलों को चकमा देकर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार कोविड-19 अस्पताल राजमहल में, नगर थाना साहिबगंज का एक कैदी, मिर्जाचौकी थाना का एक कैदी, बोरियो थाना का एक कैदी, तथा राधा नगर थाना का एक कैदी भर्ती था।
इस संबंध में साहिबगंज उपायुक्त ने बताया कि फरार तीनों कैदियों को जल्द से जल्द पकड़ने का प्रयास जारी है। तीनों के लोकेशन ट्रेस कर जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा । जबकि साहिबगंज आरक्षी अधीक्षक मनोरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि, कोविड-19 के वार्ड से पांच कैदी को भागने की सूचना मिली है।
जिनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है ।इन को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है। जबकि फरार हुए अन्य कैदियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।इसके लिए विभिन्न जगहों पर लगातार छापेमारी अभियान जारी है। फरार कैदी के विरुद्ध अलग से प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी।
0 Response to "साहिबगंज राजमहल कोविड-19 अस्पताल से 3 कैदी फरार..."
Post a Comment