मशहूर सिंगर एस.पी. बालासुब्रमण्यम का 74 वर्ष की उम्र में निधन...
मशहूर सिंगर एस.पी. बालासुब्रमण्यम का 74 वर्ष की उम्र में निधन
हिंदी, तेलुगू, मलयालम और तमिल समेत 16 भाषाओं में लगभग, 40,000 गानों को आवाज देने वाले मशहूर सिंगर, एस.पी. बालासुब्रमण्यम (SP Balasubramaniam) का निधन हो गया है।। एस.पी. बालासुब्रमण्यम लंबे समय से अस्पताल में भर्ती थे, और उन्हें कोरोना वायरस का संक्रमण भी हो गया था।
सिंगर एस.पी. बालासुब्रमण्यम के बेटे चरण ने यह जानकारी अपने ट्विटर के माध्यम से दी है। ट्विटर के अनुसार , उनके पिता का निधन हो गया है।उनका निधन आज दोपहर 1 बजकर चार मिनट पर हुआ।वह 74 वर्ष के थे।एसपी को 5 अगस्त को कोरोना संक्रमण हुआ था, और वह वेंटिलेटर पर थे. आज उनकी सेहत को लेकर सलमान खान ने भी ट्वीट किया था.
एस.पी. बालासुब्रमण्यम (SP Balasubramaniam) का जन्म ,नेल्लूर के तेलुगू परिवार में हुआ था और उनके पिता एस.पी. सम्बामूर्ति एक हरिकथा आर्टिस्ट थे। एस.पी. बालासुब्रमण्यम बॉलीवुड में सलमान खान (Salman Khan) की आवाज रह चुके थे, और उन्होंने 'मैंने प्यार किया' और 'हम आपके हैं कौन' जैसी फिल्मों में गाने गाए थे.
एस.पी. बालासुब्रमण्यम (SP Balasubramaniam) प्लेबैक सिंगर के अलावा म्यूजिक डायरेक्टर, एक्टर, डबिंग आर्टिस्ट और फिल्म प्रोड्यूसर भी रहे थे। एस.पी. बालासुब्रमण्यम 6 बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीत चुके हैं।
एस.पी. बालासुब्रमण्यम (SP Balasubramaniam) के नाम ,सबसे ज्यादा फिल्मी गानों में आवाज देने का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है। एस.पी. बालासुब्रमण्यम को पद्म श्री (2001) और पद्म भूषण (2011) से भी नवाजा गया था।
उन्हें एसपीबी और बालू के नाम से भी जाना जाता था। बॉलीवुड में एस.पी. बालासुब्रमण्यम 'मैंने प्यार किया', 'हम आपके हैं कौन', 'अंधा कानून', 'साजन', '100 डेज', 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'अंगार' जैसी फिल्मों में अपना आवाज दे चुके हैं।
0 Response to "मशहूर सिंगर एस.पी. बालासुब्रमण्यम का 74 वर्ष की उम्र में निधन..."
Post a Comment