साहिबगंज: झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत लाभुक होंगे आच्छादित
झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत लाभुक होंगे आच्छादित
Sahibganj News: साहिबगंज जिले के राजमहल प्रखंड विकास पदाधिकारी उदय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत लाभुकों को आच्छादित करने हेतु उपायुक्त साहिबगंज श्री चितरंजन कुमार के निर्देशानुसार सभी छूटे हुए लाभुकों को राशन कार्ड से आच्छादित करने का निर्देश प्राप्त हुआ था ।निर्देश का पालन करते हुए सूची बना ली गई है। उन्होंने बताया कि सभी कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि, सभी योग्य लाभुकों का राशन कार्ड हेतु आवेदन शत-प्रतिशत प्राप्त करें। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत पूर्व में समर्पित, समस्त लंबित आवेदन पत्रों को इस योजना अंतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों की श्रेणी में सम्मिलित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करें।
उन्होंने आगे बताया कि जिन आवेदनकर्ता द्वारा पूर्व में, ऑनलाइन आवेदन समर्पित किया जा चुका है उन्हें पुनः इस योजना का लाभ लेने हेतु ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन समर्पित करने की आवश्यकता नहीं है।
सभी कर्मी आवेदनों का सत्यापन करते समय शामवेशन मानक, एवं अपमर्जक मानक का शत-प्रतिशत पालन करेंगे । उन्होंने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को भी निर्देश दिया कि उपयुक्त, सभी कार्यों का वह पर्यवेक्षण करेंगे।
साथ ही साप्ताहिक बैठक में प्रतिवेदन भी उपलब्ध कराएंगे, एवं दिए गए समय सारणी के अनुरूप निश्चित रूप से सभी कार्यों का निष्पादन कर, प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
0 Response to "साहिबगंज: झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत लाभुक होंगे आच्छादित"
Post a Comment