झारखण्ड: SBI की तपेज शाखा में चोरों ने किया चोरी का प्रयास


SBI की तपेज शाखा में चोरों ने किया चोरी का प्रयास

Sahibganj News: झारखण्ड के चतरा शहर से सटे एसबीआई की तपेज शाखा में एक बार फिर चोरों ने उत्पात मचाया है। हालांकि इस दौरान पुलिस की तत्परता से बड़ी घटना टल गई। रात के अंधेरे में वेंटीलेटर तोड़ बैंक में घुसे चोर मौके पर पुलिस को देख भाग निकले।

SBI की तपेज शाखा में चोरों ने किया चोरी का प्रयास

जिससे न सिर्फ बैंक को बड़ा नुकसान होने से बच गया ,बल्कि चोरों की योजना विफल हो गई। बैंक में चोरी का प्रयास की सूचना पुलिस को तब मिली जब नियत समय पर बैंक कर्मी बैंक खोलने शाखा पहुंचे। बैंक का मुख्य द्वार खोल शाखा प्रबंधक व अन्य कर्मी जैसे ही शाखा में दाखिल हुए उन्हें बैंक में चोरी की भनक लग गई।

हालांकि इस दौरान चोर बैंक के रोकड़ कक्ष में नहीं घुस सके। चोरों ने रोकड़ कक्ष का सटर तोड़ने का भी प्रयास किया, लेकिन मौके पर पुलिस को देख वे भाग निकले। हालांकि इस दौरान चोरों ने बैंक में लगे सीसीटीवी, लिंक यूनिट व कई लॉकरों को क्षतिग्रस्त करते हुए दस्तावेजों को इधर-उधर बिखेर दिया।

इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सदर थाना प्रभारी लव कुमार ने बैंक प्रबंधन पर सुरक्षा मानकों व निर्देशों का अनुपालन नहीं करने आरोप लगाया है। थाना प्रभारी ने बताया कि देर रात बैंक के अंदर से खटपट की आवाज की सूचना मिली थी। जिसके बाद टाइगर मोबाइल की टीम को बैंक सर्च करने का निर्देश दिया गया था। 

लेकिन रात होने के कारण टाइगर मोबाइल के जवान बैंक का सटर ठकठका कर वापस लौट गए थे। वे बैंक के पिछले हिस्से में नहीं जा सके थे। थाना प्रभारी ने बताया कि कई बार शाखा प्रबंधक को शाखा वेंटिलेटर को बंद कराने व सीसीटीवी को दुरुस्त कराने का लिखित निर्देश दिया गया था।

बावजूद शाखा प्रबंधक ने सुरक्षा मानकों का अनुपालन करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। जिससे उनकी बड़ी लापरवाही उजागर होती है। थाना प्रभारी के अनुसार रात में जवानों द्वारा बैंक का सटर ठकठकाए जाने के कारण ही चोरी की फिराक में बैंक में घुसे चोर घटना को अंजाम दिए बगैर भाग गए।

जिससे बड़ी घटना होते-होते टल गई। दुर्गा पूजा और रविवार छुट्टी के कारण बैंक दो दिनों से बंद था। गौरतलब है कि एसबीआई की  शाखा में चोरी की यह दूसरी घटना है। इससे पूर्व चोरों ने शाखा में लगे एटीएम मशीन को ही  उखाड़ कर चोरी कर लिया था। बावजूद बैंक प्रबंधन और शाखा प्रबंधक सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं हुए, जिससे बड़ी घटना होते-होते टली।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
#sahibganj news today #sahibganj news prabhat khabar #sahibganj news live #sahibg

0 Response to "झारखण्ड: SBI की तपेज शाखा में चोरों ने किया चोरी का प्रयास"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel