दुमका विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री के सामने अपने भाई को चुनाव जीताकर प्रतिष्ठा बचाने की ...
दुमका विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सामने अपने भाई को चुनाव जीताकर प्रतिष्ठा बचाने की चुनाैती
Sahibganj News: दुमका विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मतदान 03 नवम्बर 2020 को होना है। यह तय है कि चुनाव में झामुमो और भाजपा के बीच ही सीधी टक्कर होगी।झामुमो की तरफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन प्रत्याशी हैं। भाजपा ने लुईस मरांडी को प्रत्याशी बनाया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सामने अपने भाई को चुनाव जीताकर प्रतिष्ठा बचाने की चुनाैती है।
दुमका विधानसभा सीट पर झामुमो का एकछत्र राज रहा है। झारखण्ड मुक्ति मोर्चा(JMM) की जमीनी पकड़ का अंदाजा इसी बात से लगाई जा सकती है कि लगातार तीन दशक तक झामुमो के नेता प्रो.स्टीफन मरांडी यहां से विधायक रहे।
इसके बाद इस सीट पर झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के पुत्र हेमंत सोरेन चुनाव जीतकर पहली बार विधानसभा पहुंचे। लेकिन झामुमो के इस गढ़ में पहली बार 2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रत्याशी डॉ.लुईस मरांडी ने झामुमो के हेमंत सोरेन को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थीं।
हालांकि इस चुनाव में जीत-हार का फासला 5262 वोट ही था। इसी जीत की वजह से डॉ.लुइस मरांडी सीधे फर्श से अर्श तक पहुंचीं और मंत्री बनने का भी सौभाग्य हासिल हुआ।
0 Response to "दुमका विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री के सामने अपने भाई को चुनाव जीताकर प्रतिष्ठा बचाने की ..."
Post a Comment