झारखण्ड: 16 अक्टूबर से फिर बनने लगेगा ड्राइविंग लाइसेंस, परिवहन विभाग ने जारी किया आदेश...
16 अक्टूबर से फिर बनने लगेगा ड्राइविंग लाइसेंस, परिवहन विभाग ने जारी किया आदेश
Sahibganj News: लॉकडाउन में छह माह से बंद नया ड्राइविंग लाइसेंस (DL) इश्यू करने का काम अब 16 अक्टूबर से राज्यभर में शुरू होने जा रही है. जिसके लिए परिवहन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.
मंगलवार को जारी आदेश में परिवहन सचिव के रवि कुमार ने सभी जिला परिवहन पदाधिकारी से कहा कि राज्य में वाहनों के परिचालन, आम लोगों की परेशानियों और राजस्व में होने वाली क्षति को देखते हुए राज्य में लर्निंग लाइसेंस और ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
मालूम हो कि लॉकडाउन के कारण 5000 से अधिक आवेदकों का डीएल नहीं बन पाया हैं. दूसरी ओर, लाइसेंस नहीं बनने से खासकर उन्हें परेशानी हो रही है, जिन्होंने आवेदन तो दिया लेकिन उनका लर्निंग डीएल नहीं बन पाया.
जबकि, लॉकडाउन के बाद से ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। ऐसे में लोग चाह कर भी अपना ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) नहीं बनवा पा रहे थे.
0 Response to "झारखण्ड: 16 अक्टूबर से फिर बनने लगेगा ड्राइविंग लाइसेंस, परिवहन विभाग ने जारी किया आदेश..."
Post a Comment