साहिबगंज: कालाजार से बचाव के लिए आईआरएस छिड़काव...
कालाजार से बचाव के लिए आईआरएस छिड़काव
Sahibganj News: जिला प्रशासन साहिबगंज द्वारा कालाजार के वाहक, बालू मक्खी से बचाव के लिए दवा छिड़काव का काम किया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न प्रखंडों के सैकड़ों गावों को आईआईएस स्प्रे किया गया।
ज़िले से कालाजार को ख़त्म करने की मुहिम में दवा का छिड़काव, विभिन्न प्रखंड के विभिन्न वार्डों में किया गया। जिसमें बरहरवा प्रखंड के ग्राम पंचायत पथरिया में आईआरएस छिड़काव किया जा रहा है, तथा जो घर वाले छिड़काव से इंकार कर रहे है उसे अभिप्रेरित कर छिड़काव का कार्य किया जा रहा हैं।
वहीं मंडरो प्रखण्ड के बसाना पंचायत के सभी गांव में, गदरा पंचायत में,बोरियो प्रखण्ड के विभिन्न पंचायत में आईआरएस छिड़काव किया गया। प्रखंड कालाजार पर्यवेक्षक, एवं जल सहिया की निगरानी में कालाजार उन्मूलन के लिए घर - घर जाकर छिड़काव कार्य किया जा रहा है।
साथ ही साथ लोगों को छिड़काव के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। छिड़काव कार्य मे जल सहिया, प्रखण्ड स्तर के सोशल मोबिलाइजर,एवं अन्य कर्मी अपनी सेवाएं तत्परता से दे रहे हैं।
0 Response to "साहिबगंज: कालाजार से बचाव के लिए आईआरएस छिड़काव..."
Post a Comment