साहिबगंज: UG Semester 6 की परीक्षा छात्रों की स्क्रीनिंग के बाद रहा शफल...
UG Semester 6 की परीक्षा छात्रों की स्क्रीनिंग के बाद रहा शफल
Sahibganj News: राजमहल यूजी सेमेस्टर 6 की परीक्षा का तृतीय दिन परीक्षा से पूर्व केंद्रधीक्षक प्रफेसर हरिवंश के उपस्थित में सभी छात्र छात्राओं की स्क्रीनिंग उपरांत परीक्षा सेंटर में प्रवेश कराया। बता दे के राजमहल प्रखंड स्थित मंडई बीएलएनएल बोहरा कॉलेज में चल रही हैं।
यूजी सेमेस्टर 6 की परीक्षा गुरुवार तृतीय दिन जिसमें बंगाली, अंग्रेजी, उर्दू, पॉलिटिकल साइंस, सोशलॉजी की परीक्षा हुई महाविद्यालय के केंद्रधीक्षक प्रोफेसर हरिशंकर के नेतृत्व में किया गया। साथी ही कोविड-19 के तहत साफ सफाई एवं स्वच्छता व कोरोना से बचाव के लेकर पूरे महाविद्यालय परिसर एवं सभी वर्ग कक्ष में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया।
उन्होंने कहा की सभी परीक्षार्थी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए परीक्षा दिलवाया जा रहा है। परीक्षा कदाचार मुफ्त एवं शांतिपूर्वक तरिके से हुई। वहीं परीक्षा नियंत्रण के तौर पर प्रोफेसर मुख्तार शेख, प्रोफेसर परिमोल विश्वास, मोहन राय सहित अन्य मौजूद थे।
0 Response to "साहिबगंज: UG Semester 6 की परीक्षा छात्रों की स्क्रीनिंग के बाद रहा शफल..."
Post a Comment