आज से PUBG भारत में पूरी तरह बंद, यहाँ देखिए पूरी खबर
Sahibganj News: भारत शकर ने कुछ दिन पहले 118 चाइनीज ऐप्स को बैन किया था जिसमें लोकप्रिय PUBG Game भी शामिल था. लेकिन बैन के बावजूद जिन यूजर्स के फोन में पहले से डाउनलोड था, वे लोग गेम खेल पा रहे थे.
पर अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि आज से भारत में यह गेम पूरी तरह से बंद कर दिया (PUBG completely closed in India from today) गया है. PUBG Mobile ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर घोषणा करते हुए कहा है कि '2 सितंबर, 2020 को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतरिम आदेश के बाद Tencent गेम्स भारत में अपनी सभी सर्विस और एक्सेस को 30 अक्तूबर 2020 यानि आज से बंद करने जा रहा है.
यूजर की डाटा की सुरक्षा हमेशा से हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है और हमने हमेशा भारत में लागू डाटा सुरक्षा कानूनों और नियमों का अनुपालन किया है. लेकिन हमें यहां से जाने का बेहद अफसोस है. भारत में PUBG मोबाइल के लिए आपके समर्थन और प्यार के लिए ईमानदारी से धन्यवाद.
सरकार द्वारा लगाए गए बैन के बाद भी यह गेम कुछ स्मार्टफोन में उपलब्ध था जिसे आसानी से उसे क्या जा रहा था. साथ ही इस गेम की APK फाइल को फोन पर डाउनलोड करने के बाद सिंपल इंटरनेट से कनेक्ट करके भी यूजर्स गेम खेल पा रहा था.
जानकारी के अनुसार PUBG Game के कुल यूजरबेस का 25 प्रतिशत हिस्सा भारतीय यूजर्स का है. भारत में इस ऐप के बैन होने के बाद कंपनी को काफी नुकसान हुआ है. इस पर बैन लगने के बाद इस गेम की मार्केट वैल्यू में करीब 34 अरब डॉलर यानि 2,48,000 रुपये की गिरावट देखी गई थी. इस गेम के जरिए कंपनी भारत में सबसे ज्यादा कमाई कर रही थी.
0 Response to "आज से PUBG भारत में पूरी तरह बंद, यहाँ देखिए पूरी खबर"
Post a Comment