ग्रामीणों को जल गुणवत्ता विषय पर किया गया जागरूक.....


ग्रामीणों को जल गुणवत्ता विषय पर किया गया जागरूक

साहिबगंज: जल-जीवन-मिशन, 2 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक ज़िले में चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के  अंतर्गत जागरूकता अभियान के द्वारा लोगों को जल की उयोगिता के प्रति जागरूक किया जा रहा है।जिले के सभी प्रखंडों के सभी पंचायतों में जाकर लोगों को यह संदेश दिया जाएगा की जो भी हमारे जल संचय के श्रोत है उसे संरक्षित करना है। तथा शुद्ध जल हमारे स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए किस प्रकार आवश्यक है।                  


ज्ञात हो की इस  अभियान  के द्वारा सभी ग्रामीण परिवारों को 2024 तक नल  से जल देने का लक्ष्य दिया गया है।

इसी संदर्भ में आज  मंडरो प्रखंड के खेरवा पंचायत के भीमचक खूंटा हारी ग्राम में, जल जीवन मिशन के तहत जल गुणवत्ता विषय पर ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए एक, बैठक का आयोजन किया गया। पतना प्रखंड के केन्दुआ में जल सहिया दीदी के द्वारा पानी की जांच भी  की गयी। 

जल सहियाओं द्वारा गांव - गांव जा कर जल जीवन मिशन अंतर्गत पानी की जांच की जा रही है। जिसमें टरबीडीटी, पीएच, फ्लोराइड, नाइट्रेट, आयरन आदि की जांच के आधार पर पानी की गुणवत्ता को परखा जा रहा है।

इसी क्रम में आज जल सहिया रूबी देवी ने पतना प्रखण्ड में, संत जोसेफ स्कूल के सामने स्थित चापाकल के पानी की जांच में पाया कि पानी काला पड़ गया, तथा यह पीने योग्य नही है।

इसी प्रकार जल सहिया  ग्रमीण स्तर पर पानी के गुणवत्ता की जांच कर यह सुनिश्चित कर रही हैं कि, संबंधित जगह एवं श्रोत का जल पीने योग्य है या नहीं।

जल जीवन मिशन के अंतर्गत विभिन  कार्यक्रमों के ज़रिये 15 अक्टूबर तक हर दिन ग्रामीणों को पानी की शुद्धता, जल संचयन, भूजलपुनर्भण, पानी का पुनः चक्रण, ग्रे जल प्रबंधन, जल गुणवत्ता निगरानी एवं पेयजलापूर्ति योजनाओं के रख-रखाव आदि विषयों के बारे में जागरूक किया जाएगा।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)



0 Response to "ग्रामीणों को जल गुणवत्ता विषय पर किया गया जागरूक....."

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel