साहिबगंज : सकरीगली स्टेशन में बिजली के करेंट से हुई युवक की मौत...
सकरीगली स्टेशन में बिजली के करेंट से हुई युवक की मौत
पूर्व रेलवे जोन के मालदह रेल मंडल अन्तर्गत, सकरीगली स्टेशन में गुरुवार को बिजली तार के संपर्क में आकर एक युवक की मौत हो गई। करंट का झटका इतना तेज था कि घटनास्थल पर ही युवक ने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया कि तालझारी थाना क्षेत्र के हरिजन टोला के उपेंद्र मंडल का 30 वर्षीय बेटा, विवेक कुमार मंडल 10:00 बजे सुबह घर से छड़ खरीदने निकला था।
छड़ खरीदने के बाद वो छड़ को लेकर सकरी स्टेशन के ऊपरी पूल से जा रहा था। इसी क्रम में रेलवे के 250000 वोल्ट के तार का संपर्क, मृतक द्वारा ले जाए जा रहे छड़ से हो गया। तार में करंट प्रवाहित हो रहा था, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। युवक की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। मृतक के पिता उपेंद्र मंडल ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
सूचना मिलते ही रेल थाना ए एस आई बृजबिहारी यादव घटना स्थल पर पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
0 Response to "साहिबगंज : सकरीगली स्टेशन में बिजली के करेंट से हुई युवक की मौत..."
Post a Comment