झारखण्ड: स्कार्पियो ने ली बाइक सवार की जान, स्पीड इतनी के मौके पर
स्कार्पियो ने ली बाइक सवार की जान, स्पीड इतनी के मौके पर
Sahibganj News: शुक्रवार शाम स्कॉर्पियो व बाइक की आमने-सामने टक्कर होने से बाइक सवार की जान चली गई है. स्कॉर्पियो इतनी तेज़ थी के बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक बाइक पर 2 लोग सवार थे.
बाइक सवार उत्तम कुमार सिंह का मौके पर मौत हो गया जबकि दूसरा मुकेश कुमार शर्मा गंभीर रूप से घायल है. युवक ग्राम धुआवे थाना सनोखर बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो वाहन संख्या- JH15Y3730 घोरीचक की तरफ से तेज रफ्तार में भुस्का गांव की ओर जा रहा था.
इसी क्रम में दोनों के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वे बाइक चालक रोड पर बुरी तरह जख्मी होकर गिर गए. घटना के बाद स्कार्पियो चालक मौके से फरार हो गया है. घटना मेहरमा थाना क्षेत्र के घोरीचक-भुस्का मार्ग में प्रतापुर गांव के पास का है.
Also read: शराब की अवैध बिक्री जोरों..
Also read: गैंगरेप कर लड़की को पैरों से..
Also read: दुर्गा पूजा के लिए जारी निर्देश..
ग्रामीणों की मदद से निजी वाहन द्वारा दोनों व्यक्ति को इलाज के लिए मेहरमा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर ने उत्तम सिंह को मृत घोषित कर दिया है. मेहरमा पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई.
0 Response to "झारखण्ड: स्कार्पियो ने ली बाइक सवार की जान, स्पीड इतनी के मौके पर"
Post a Comment