यात्री शेड में टक्कर मार सड़क पर पलटी सवारियों से भरी बस, दो रेफर, 15 लोग जख्मी
Sahibganj News :गढ़वा मेराल थाना क्षेत्र के NH-75 स्थित लादाग गांव में रविवार सुबह यात्रियों से भरी एक छोटी बस सड़क पर पलट जाने का मामला प्रकाश में आया है. हादसे में बस सवार 15 लोग जख्मी बताये गए है, साथ ही इनमें से दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
इन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया है. हादसे की वजह ड्राइवर द्वारा तेज रफ्तार में बस को चलाना बताया गया है. बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे यात्री शेड से टकरा गई, जिसके कारण बस पलट गया.
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया. गणेशा नामक बस गढ़वा से मेदिनीनगर की और जा रहा था.
0 Response to "यात्री शेड में टक्कर मार सड़क पर पलटी सवारियों से भरी बस, दो रेफर, 15 लोग जख्मी"
Post a Comment