एफसीआई का चावल लोड ट्रक पलटा,चालक घायल
साहिबगंज - बरहेट मुख्य मार्ग के बाबूपुर में स्कूल के समीप एफ सी आई का चावल लेकर जा रहा ट्रक पलट गया। इस हादसे में चालक राधेश्याम मंडल (60) घायल हो गया। ट्रक जे एच 18 सी 2443 साहिबगंज से चावल लेकर बरहेट गोदाम जा रहा था। इसी क्रम में बाबूपुर गांव के समीप तेज रफ्तार होने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे चालक राधेश्याम मंडल घायल हो गया। चालक महादेवगंज के नया टोला का रहने वाला है ।
ट्रक के पलट जाने से उस पर लदी चावल की बोरियां इधर-उधर बिखर गई। मामले की जानकारी ग्रामीणों ने थाना को दी। इसके बाद सहायक अवर निरीक्षक विनोद ठाकुर घटनास्थल पर पहुंचे। घायल ट्रक चालक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया ,जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने चावल की सुरक्षा के लिए रात में चौकीदार को तैनात कर दिया है, एवं मामले की जांच में जुट गई है।
By: संजय कुमार धीरज।
0 Response to "एफसीआई का चावल लोड ट्रक पलटा,चालक घायल"
Post a Comment