अर्णब की गिरफ्तारी पर भाजपा ने किया विरोध, निकाला कैंडल मार्च
साहिबगंज: महाराष्ट्र पुलिस द्वारा एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी को गिरफ्तार करने के विरोध में भाजपा काकिर्यकर्ताओं द्वारा गांधी चौक से कैंडल मार्च निकाला गया। कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा जिला अध्यक्ष राम दरस यादव कर रहे थे ।
इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा जिला महामंत्री श्री निवास यादव ,रामानंद साह मौजूद थे। कैंडल मार्च विवेकानंद चौक होते हुए पटेल चौक पहुंचा। इस दौरान कार्यकर्ता द्वारा अर्णब को जल्द से जल्द रिहा किया जाए।
महाराष्ट्र सरकार मुर्दाबाद, महाराष्ट्र सरकार हाय - हाय के नारे लगाए जा रहे थे। इस मौके पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस द्वारा वरिष्ठ पत्रकार अर्णब गोस्वामी को बेवजह पुराने मामले में घसीटा जा रहा है।
महाराष्ट्र पुलिस द्वारा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला किया जा रहा है, जो काफी निंदनीय है । कहा कि महाराष्ट्र सरकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला करना बंद करें। जिला अध्यक्ष ने कहा कि अर्णब गोस्वामी को जल्द से जल्द रिहा किया जाए ,नहीं तो भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा देशभर में आंदोलन किया जाएगा।
इस मौके पर भाजपा नेता गणेश तिवारी, दिनेश सिंह, गौतम यादव, जयप्रकाश सिन्हा, भाजयुमो जिला अध्यक्ष सुनील सिंह, प्रशांत शेखर, संजय पटेल, जयप्रकाश सिन्हा, शिवम शर्मा, बबलू तिवारी, मनोज पासवान, सुनील सिन्हा, अनुज गुप्ता, सौरभ मिश्रा, आदि मौजूद थे।
By: संजय कुमार धीरज
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "अर्णब की गिरफ्तारी पर भाजपा ने किया विरोध, निकाला कैंडल मार्च"
Post a Comment