नशा के खिलाश जन जागरुकता अभियान, आप भी इस तरफ निभाए भागीदारी
Sahibganj News: आज रविवार को जगरनाथपुर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अभय सिंह के नेतृत्व में हटिया क्षेत्र में नशा और जुआ अड्डा के खिलाफ जन जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया. इस अभियान में हटिया शांति समिति के सदस्यों ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया.
इस क्रम में ऊपर हटिया स्थित पीठिया टोली, चाईबासा टोली, घासी मुहल्ला, मुस्लिम मुहल्ला, नीचे हटिया समेत कई मुहल्लों में नशा के खिलाफ लोगों ने अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.
इस अभियान में हटिया शांति समिति के सदस्य राम मनोज साहू, महावीर महतो, पारस प्रसाद, सहाय तिर्की, रंथु लोहार, राम विलास सोनी, रीना सिंह, कृष्णा सरकार, आनंद लहरी, रा कुमार नायक, संजय कुमार वे अन्य ने हिस्सा लिया
0 Response to "नशा के खिलाश जन जागरुकता अभियान, आप भी इस तरफ निभाए भागीदारी"
Post a Comment