साहिबगंज: मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 हेतु विशेष कैम्प आज से शुरू


Sahibganj News : जिले के सभी मतदान केंद्रों में आज से दिनांक 28 नवंबर 2020 और 29 नवंबर 2020 को विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है। विशेष कैंप के दौरान जिला के सभी बूथों पर बीएलओ उपस्थित रहेंगे। 

साहिबगंज: मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 हेतु विशेष कैम्प आज से शुरू

मतदान सूची में अपना नाम आदि ठीक कराने हेतू बूथ पर आ सकते हैं। साथ ही अपने -  अपने बूथ पर अपना नाम सुधार या नाम दर्ज़ या मतदाता सूची से संबंधित अन्य सुधार समस्याओं के लिए केंद्र पर जा सकते हैं।

उपायुक्त ने कहा कि योग्य नागरिक जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है या जो छूट गये हैं, वो वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। बूथों में बीएलओ सभी तरह के प्रपत्र के साथ मौजूद रहेंगे। लोग मतदाता सूची में नाम जोड़ने, सुधार करने, स्थानांतरित करने और हटाने के लिए आवेदन दे सकते हैं। 

जानकारी देते हुए उपायुक्त ने आगे कहा कि  प्रशासन एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार विशेष कैंप के दौरान मतदान केन्द्रोें मेें कोविड-19 सुरक्षा मानकों का अनुपालन आवश्यक है। मतदान केन्द्र पर पहुंचने वाले व्यक्ति को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना अनिवार्य होगा।

विशेष अभियान के अतिरिक्त दिनांक 16.11.2020 से 15.12.2020 तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, शुद्ध करने तथा स्थानान्तरित करने हेतु दावा आपत्ति दिए जाने की अवधि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित की गई है। 

इस दौरान कोई भी आम नागरिक https://voterportal.eci.gov.in nvsp.in पोर्टल के जरिए भी मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु आवेदन कर सकता है। इसके साथ ही वैसे नागरिक जिनकी आयु 18 वर्ष हो गयी है वह भी संबंधित मतदान केंद्रों में अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकतें है।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "साहिबगंज: मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 हेतु विशेष कैम्प आज से शुरू"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel