लापता युवक की हत्या कर शव को जमीन में दफनाया, मजिस्ट्रेट ने शव बाहर निकाला फिर...
Sahibganj News: युवक की हत्या कर शव जमीन में दफनाने का मामला प्रकाश में आया है, जानकारी के अनुसार घटना झारखण्ड के चाईबासा, सोनुआ थाना क्षेत्र के बैधमारा का है.
शनिवार सुबह पुलिस ने रेलवे लाइन के पास जमीन के निचे से शव बरामद किया गया है, हत्या कर युवक की लाश जमीन के नीचे दफन कर दी गई थी. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
मामला का खुला तब हुआ जब पुलिस ने इस कांड में एक आरोपी को गिरफ्तार किया, तक उसी की निशानदेही पर लाश का पता चला और बरामद की गई, युवक बुधवार की रात से लापता था, मंगल मुंडा
मृतक की पहचान बैधमारा गांव निवासी मंगल सिंह मुंडा (35) के रूप में हुआ है.
सूत्रों ने बताया की बुधवार की आधी रात से युवक घर से लापता था. मंगल की पत्नी के अनुसार, बुधवार की देर रात वो शौच करने की बात कहकर घर से निकला था, पर वापस आया ही नहीं. गुरुवार को उसे काफी ढूंढा गया पर कुछ पता नहीं चला.
फिर शुक्रवार को पुलिस में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराइ गई. इसके बाद पुलिस ने सक के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तब आरोपी ने हत्या कर शव को रेलवे लाइन के पास जमीन के नीचे दफन कर देने की बात बताई.
इस हत्याकांड में सामिल दो आरोपी फ़िलहाल पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं. हत्या का कारण खबर लिखने तक स्पष्ट नहीं हुआ है.
0 Response to "लापता युवक की हत्या कर शव को जमीन में दफनाया, मजिस्ट्रेट ने शव बाहर निकाला फिर..."
Post a Comment