साहिबगंज: पुनः केंद्र अधीक्षक नियुक्त किए गए डॉ. रणजीत कुमार सिंह
Sahibganj News : साहिबगंज महाविद्यालय में बी. एड. प्रथम वर्ष 2020 परीक्षा के लिए सिद्धू - कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका, परीक्षा विभाग द्वारा साहिबगंज महाविद्यालय के प्रो. डॉ. रणजीत कुमार सिंह को एक बार फिर केंद्राधीक्षक नियुक्त किया गया है।
इतना ही नहीं डॉ. रणजीत सिंह को साहिबगज महाविद्यालय केंद्र के अलावा, के. के. एम. B.Ed कॉलेज पाकुड़, एवं B.Ed कॉलेज पाकुड़ का केंद्र अधीक्षक भी नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर डॉ. रणजीत ने बताया कि, साहिबगज कॉलेज में स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक व्यवस्था एवं कोविड-19 को लेकर दिशा - निर्देश का पालन करने के लिए कार्य किया जा रहा है,एवं सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा।
बताते चलें कि पूर्व में भी डॉ. रणजीत कुमार सिंह को साहिबगंज महाविद्यालय का केंद्र अधीक्षक बनाया गया था। जिसमें यूजी, पीजी, बी एड, बीसीए, सहित लाइब्रेरी साइंस के लगभग ढाई हजार बच्चों का परीक्षा लिया गया था।
इस अवसर पर डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने सिद्धू - कान्हु विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोना झरिया मिंज व परीक्षा नियंत्रक डॉ. अनिल कुमार वर्मा का आभार व्यक्त किया है, साथ ही उन्होंने कहा कि इस कार्य हेतु प्रचार्य ,शिक्षक कर्मी का भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने छात्रों को अनुशासित होकर परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने की अपील की।
0 Response to "साहिबगंज: पुनः केंद्र अधीक्षक नियुक्त किए गए डॉ. रणजीत कुमार सिंह"
Post a Comment