शिक्षा पदाधिकारी ने विभिन्न स्कलों का दौरा किया


Sahibganj News : कोरोना वायरस की वजह से बंद चल रहे जिले के सारे  विद्यालयों को सोमवार को सरकार के आदेश के बाद खोल दिया गया है।विद्यालय खुलने से शिक्षकों के साथ- साथ विद्यार्थियों में भी प्रसन्नता देखीं गई। 

शिक्षा पदाधिकारी ने विभिन्न स्कलों का दौरा किया

विद्यालय खुलने पर जिला ग्रामीण विकास विभाग अभिकरण की ओर से रजनी देवी ने  जिले के विभिन्न स्कूलों में पहुंच कर बच्चों को कोरोनावायरस से बचते हुए पढ़ाई पर ध्यान देने की बात कही। आरडीडी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण देश भर में नौ महीने से स्कूल बंद थे।

मगर अब पुनः स्कूल को खोल दिया गया है,अब सुचारू रूप से सभी क्लास में पढ़ाई शुरू की जाएगी। वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी अर्जुन प्रसाद ने छात्रों को मास्क लगाने की सलाह दी, साथ ही शारारिक दूरी को बनाए रखने की भी अपील की।


उन्होंने बच्चों से कहा कि आप लोग दूरी बनाकर पढ़ाई करें और मास्क जरूर लगाएं।जिला शिक्षा पदाधिकारी ने  शिक्षकों को कक्षा में सैनिटाइज कराने तथा विद्यालय में प्रवेश करने से पहले बच्चों का स्कैनिंग कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर जिला  ग्रामीण विकास अभिकरण के रजनी देवी के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी अर्जुन प्रसाद भी मौजूद थे।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें

Telegram

Report by: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "शिक्षा पदाधिकारी ने विभिन्न स्कलों का दौरा किया"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel