सिल्क सिटी भागलपुर में IIIT का भूमिपूजन और शिलान्यास...
Bhagalpur : सिल्क सिटी के नाम से विख्यात भागलपुर में आईआईआईटी परिसर में स्थायी भवन के निर्माण के लिये 21 दिसंबर को भूमि पूजन और शिलान्यास होगा। कार्यक्रम में ऑनलाइन रूप से शामिल होने के लिये केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ और बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने अपनी सहमति दे दी है।
पहले 17 दिसंबर को यह कार्यक्रम होना था लेकिन केन्द्रीय शिक्षा मंत्री की व्यस्तता के कारण इसे 21 दिसंबर किया गया है। आईआईआईटी के पीआरओ धीरज सिन्हा ने बताया कि 50 एकड़ में पूरा भवन दो फेज में बनेगा। इसकी कुल लागत 122 करोड़ होगी। इसमें छात्र-छात्राओं के लिये छात्रावास, प्रशासनिक भवन, अकादमिक भवन, लाइब्रेरी, क्वार्टर आदि होंगे।
इसमें एकेडमिक ब्लॉक जी प्लस टू भवन भी होगा। 21 फैकल्टी चैंम्बर होंगे,12 सुसज्जित क्लासरूम में 120 छात्रों के बैठने की क्षमता और 12 प्रयोगशालायें होंगी। 250 छात्रों की क्षमता वाला व्याख्यान कक्ष होगा,एवं छात्रावास में 518 छात्रों के रहने की क्षमता होगा साथ ही एक गर्ल्स छात्रावास भी होगा।
संकाय निवास जी प्लस-7 होगा। जिसमें 24 फ्लैट होंगे। पहला फेज दो साल में तैयार होगा। इसे सीपीडब्यूडी बनायेगा।बता दें कि अभी यह भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के कैंपस और भवन में चल रहा है।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
Telegram
Report by: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "सिल्क सिटी भागलपुर में IIIT का भूमिपूजन और शिलान्यास..."
Post a Comment