कोविड-19 व एनआईडी टीओटी कार्यशाला का हुआ आयोजन


Sahibganj News : संयुक्त स्वास्थ भवन सभागार में आज उपायुक्त राम निवास यादव की अद्यक्षता में कोविड19 व एनआईडी टीओटी कार्यशाला हुई। कार्यशाला में उन्होंने कहा कि कोविड 19 वैक्सीन के जल्द आने की संभावना है। इसलिये सम्बंधित अधिकारी, चिकित्सक, कर्मी अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार रहें।

कोविड19 व एनआईडी टीओटी कार्यशाला का हुआ आयोजन

उन्होंने कहा स्वास्थ्य कर्मियों ने पल्स पोलियो जैसी बीमारी के खिलाफ अपनी एकजुटता, समर्पण व ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभाई जिससे ज़िले ने सफलता के आयाम को छुआ तथा इस कठिन टास्क को भी हम समन्वय व टीम वर्क के साथ करने का संकल्प लें। ताकि कोविड संक्रमण को हराया जा सके।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा आप सभी  ज़िला स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रखंडों में कर्मियों को प्रशिक्षित करें। मौके पर सिविल सर्जन डॉ डीएन सिंह ने  स्वास्थ्य कर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि सभी कोविड वैक्सीन सम्बंधी गाइडलाइन को अवश्य फॉलो करें एवं पूरी लगन निष्ठा ईमानदारी से कार्य करें।

कार्यशाला में बताया गया

कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु जिले में सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें टीकाकरण सत्र स्थल, स्थापना एवं संचालन पर चर्चा की गई सत्र स्थल की पहचान करना सत्रस्थल को तैयार करना टीकाकरण कक्ष निगरानी कक्ष,आदि विषयों पर बल दिया गया।

इस दौरान सभी चिकित्सकों के समक्ष कोविड-19 परिचय एवं वैक्सीन का संक्षिप्त संक्षिप्त विवरण दिया गया।
कार्यशाला में वैक्सीन तथा कोल्ड चेन प्रबंधन की जानकारी देते हुए कोविड-19 की संरचना, वैक्सीन स्टोरेज के विभिन्न स्तर, कोल्ड चैन स्पेस एसेसमेंट, कोल्ड बॉक्स की अनुमानित मांग तथा वैक्सीन कैरियर के संबंध में बताया गया।

इसके अलावा चिकित्सकों को सुरक्षित इंजेक्शन एवं अपशिष्ट प्रबंधन के विषय में बताया गया जिसमे सुरक्षित इंजेक्शन का महत्व और असुरक्षित इंजेक्शन से बचाव, एडी सिरिंज का उपयोग एवं महत्व, टीकाकरण अपशिष्ट प्रबंधन, टीकाकरण अपशिष्ट के निपटान के उपाय आदि बताए गए।

वहीं कार्यशाला में कोविड-19 संक्रमण टीकाकरण के क्रियान्वयन के लिए एईएफआई सर्विलांस की चर्चा हुई।एवं टीकाकरण से जुड़े मॉनिटरिंग एवं सुपर विजन की जानकारी दी गई। इस क्रम में जिला टास्क फ़ोर्स, शहरी टास्क फ़ोर्स,एवं जिला कंट्रोल रूम बनाए जाने एवं टीकाकरण पूर्व तैयारियां सुनिश्चित करने पर चर्चा की गई।

इसके अलावे कार्यशाला में कोविड-19 वैक्सीन हेतु प्रभावी संचार सामुदायिक सहभागिता जागरूकता एवं योजना क्रियान्वयन हेतु मॉनिटरिंग का प्रशिक्षण दिया गया। कोविड-19 वैक्सीन हेतु मीडिया की सहभागिता तथा स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं एवं पदाधिकारियों की क्षमतावर्धन विषय से संबंधित प्रशिक्षण एवं जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में प्रशिक्षक डब्ल्यूएचओ एसएमओ डॉ मुक्तेश ने वैक्सिनेशन सेशन साइट सेट अप, टीकाकरण टीम के सदस्य के कार्य, इंजेक्शन लगाने का तरीका, टीकाकरण के विभिन्न स्टेप्स, वैक्सिनेशन साइट, वेटिंग एरिया, टीकाकरण रूम, ऑब्सर्वशन रूम संधारण,

टीम गाइड लाइन, टीकाकरण ऑफिसर के कार्य व जवाबदेही, सेफ इंजेक्शन लगाना, वेस्ट मैनेजमेंट, वैक्सीन व कोल्ड चेन मैनेजमेंट, वैक्सीन मैनेजमेंट, स्टोरेज, वैक्सीन सिक्युरिटी, मॉनीटिरिंग व समीक्षा सहित विभिन्न विभिन्न बिंदुओं की विस्तृत जानकारी दी।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें

0 Response to "कोविड-19 व एनआईडी टीओटी कार्यशाला का हुआ आयोजन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel