राजघानी रांची में भव्य कार्यक्रम का आयोजन, एंट्री के लिए...


Ranchi : हेमंत सोरेन सरकार के गठन का एक साल 29 दिसंबर को पूरा हो रहा है. एक साल की उपलब्धियां गिनाने के लिए सरकार मोरहाबादी में भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा में चार IPS, छह DSP, 10 इंस्पेक्टर समेत 500 जवानों की तैनाती की गई है.

राजघानी रांची में भव्य कार्यक्रम का आयोजन, एंट्री के लिए...

सोमवार दोपहर रांची डीसी छवि रंजन तथा एसएसपी सुरेंद्र झा ने सुरक्षा के लिए तैनात किए गए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. एसएसपी ने कहा कि हर हाल में समारोह स्थल पर विधि व्यवस्था कायम रखने की जिम्मेदारी आप लोगों पर है.

मास्क के बिना एंट्री नहीं

डीसी ने कहा कि समारोह में हमें एक साथ दो अलग-अलग मोर्चे पर काम करना होगा। एक तरफ जहां समारोह में आने वाले सभी लोगों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता होगी. वहीं दूसरी तरफ कोरोना महामारी से बचाव के लिए समारोह स्थल तक पहुंचने वाले लोगों के बीच शारीरिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित कराने से लेकर मास्क लगाने की अनिवार्यता का हर हाल में पालन कराना होगा. महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष रूप से सादे लिबास में पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है.

शहर में बड़ी गाड़ियों को नहीं मिलेगी एंट्री

सुबह 6 से रात 10 बजे तक शहर में सभी बड़े वाहनों की इंट्री रोक रहेगी. पंडरा और पिस्का मोड़ से आने वाले भारी वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा. छोटे वाहन इस रूट से चलेंगे और रातू रोड, न्यू मार्केट चौक से कांके की तरफ या किशोरी यादव चौक की ओर जा सकेंगे.

साहिबगंज न्यूज़ के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें

0 Response to "राजघानी रांची में भव्य कार्यक्रम का आयोजन, एंट्री के लिए..."

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel