बांझी में कांग्रेस कमिटी की हुई बैठक, मोबाइल टावर व्यवस्था पर हुई
Sahibganj News : साहिबगंज के प्रखंड कांग्रेस कमिटी बोरियो की कार्यकारिणी समिति की एक अहम बैठक रविवार को बांझी बाजार में हुई. इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड उपाध्यक्ष मो सेराज ने किया. बैठक का उद्देश्य संगठन की मजबूती पर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा और नए लोगों को पार्टी में जोड़ने की रूपरेखा तैयार की गई.
इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा उपस्थित रहे. कार्यक्रम के पश्चात कांग्रेस जिला कमिटी के द्वारा जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ता मिलन समारोह के तहत कांग्रेस आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन कर प्रखंड की समस्यों के बारे में जानकारी साझा की गई.
बांझी के लोगों के द्वारा पानी और मोबाइल टावर की समस्या से कांग्रेस जिला कमिटी को अवगत कराया गया. लोगों ने बताया कि हमलोग कई वषों से एक जलमीनार की मांग करते आ रहे हैं लेकिन आजतक इसपर कोई सुनवाई नहीं हुई है.
मोबाइल सेवा हमेशा बाधित रहता है जिसके कारण बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई और एम्बुलेंस वगैरह मंगाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. सरकार से मांग है कि मोबाइल सेवा को सुचारू करने की दिशा में पहल की जाए.
कांग्रेस जिला कमिटी के द्वारा मनरेगा योजना की जानकारी लेने पर ग्रमीणों ने इसे संतोषजनक बताया. कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री अनुकूल मिश्रा जी ने ग्रमीणों को आश्वस्त किया कि आपकी समस्याओं को प्रशासन से मिल कर हल करने की कोशिस करूंगा.
मौके पर प्रदेश प्रतिनिधि मुर्शाद अली,जिला उपाध्यक्ष श्री महेश प्रसाद तिवारी, विजय वर्मा, जिला सचिव सरफ़राज़ आलम, बोरियो प्रखंड उपाध्यक्ष मो जियाउल हक, महासचिव मो शहवाज , युवा साहेबगंज नगर अध्यक्ष आदित्य ओझा उर्फ गुरु ओझा, मो निहाल, बोरियो युवा इंटक सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर मो असगर अंसारी, विष्णु जायसवाल, सुनील हेम्ब्रम, मंजू किस्कू , मार्शल मरांडी, क्रिस्टा हेम्ब्रम, मो सोनू, मनव्वर अंसारी आदि उपस्थित थे.
साहिबगंज न्यूज़ के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "बांझी में कांग्रेस कमिटी की हुई बैठक, मोबाइल टावर व्यवस्था पर हुई"
Post a Comment