गंगा नदी से गाद हटाने की मांग, जल शक्ति मंत्री को लिखा पत्र


Sahibganj News : साहेबगंज में गंगा नदी में गाद की समस्या को लेकर राजमहल विधायक अनंत ओझा ने चिंता जाहिर करते हुए  इस समस्या से आमजन को निजात दिलाने हेतु केंद्र सरकार से पहल किये जाने का आग्रह किया है।

गंगा नदी से गाद हटाने की मांग, जल शक्ति मंत्री को लिखा पत्र

उन्होंने इस संबंध में जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को अनुरोध करते हुए पत्र लिखा है। गजेंद्र सिंह को लिखी चिट्ठी में अनंत ओझा ने कहा है कि साहेबगंज गंगा के किनारे स्थित है। यह केंद्र की सागर माला परियोजना से भी जुड़ा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशेष रुचि पर साहेबगंज में भी गंगा की सफाई के लिये काम जारी है।

विधायक श्री ओझा के अनुसार साहेबगंज ( खासकर राजमहल विधानसभा क्षेत्र) बाढ़ प्रभावित इलाका है, और प्रत्येक वर्ष बाढ़ के कारण गंगा के तट व मध्य दियारा क्षेत्र में गंगा कटाव से प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इस गंगा कटाव क्षेत्र में साहिबगंज प्रखंड के  ग्रामीण,एवं उधवा प्रखंड से लेकर श्रीधर दियारा तक गंगा कटाव जारी है।


फरक्का बैराज  (पश्चिम बंगाल) नजदीक अवस्थित होने के कारण गाद जमाव से वर्तमान में समस्या उत्तपन्न हो गयी है। जिसका तत्काल निराकरण किया जाना अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। विधायक ने पत्र के माध्यम से लिखा है की  साहेबगंज जिला को आकांक्षी जिला में शामिल किया गया है,

और नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत निर्माण कार्य संचालित हैं। अनंत ओझा ने बताया   कि इस 83.5 कि.मि के  कटाव प्रभावित क्षेत्र में गंगा कटाव के कारण दर्जनों पंचायत, स्थानीय शहरी क्षेत्र व एनएच 80, जिसे वर्तमान में एन एच ए आई द्वारा अधिग्रहित कर लिया गया है, प्रतिकूल असर पड़ रहा है।


आगे उन्होंने इस संदर्भ में कई बार झारखंड विधानसभा में सदन के माध्यम से सरकार को ध्यान आकृष्ट कराया है। विधायक ने पत्र के माध्यम से आग्रह किया की गंगा की स्वच्छता व अविरल प्रवाह व इनपर चल रही परियोजनाओं को ध्यान में रखते हुए गंगा कटाव निरोधक कार्य व जमाव गाद को उठाने व इनसे संदर्भित समस्याओं को निराकरण करके आगे की करवाई की जाए।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें

Telegram

Report by: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "गंगा नदी से गाद हटाने की मांग, जल शक्ति मंत्री को लिखा पत्र"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel