जनवरी 22 से पूर्व द्वितीय चरण के टीकाकरण हेतु डाटा कलेक्शन


Sahibganj News : उपायुक्त राम निवास यादव के कार्यालय प्रकोष्ठ में वरीय पदाधिकारियों के साथ कोविड-19 टीकाकरण के द्वितीय चरण हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उन्होंने द्वितीय चरण से संबंधित तैयारियों एवं कंर्मियों के डाटा कलेक्शन हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।

जनवरी 22 से पूर्व द्वितीय चरण के टीकाकरण हेतु डाटा कलेक्शन...

इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारी, पुलिस कर्मियों से संबंधित डाटा कलेक्शन करने एवं फॉर्म के अनुरूप दिए गए डिटेल्स भरकर पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया। बैठक में उन्होंने कहा कि द्वितीय चरण के टीकाकरण हेतु पुलिस कर्मियों को कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा।

बैठक के दौरान उन्होंने द्वितीय चरण के टीकाकरण में संबंधित क्षेत्र के अनुमंडल पदाधिकारी को म्युनिसिपैलिटी स्टाफ एवं सफाई कर्मियों की विवरणी का लेखा-जोखा एवं डाटा उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने रेवेन्यू विभाग के वरीय पदाधिकारी को रेवेन्यू से संबंधित सभी कर्मियों का डाटा आदि समय अनुसार उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराने का भी  निर्देश दिया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि हल्काकर्मचारी, चौकीदार एवं डेवलपमेंट कार्यों में सेवा देने वाले कर्मियों एवं जेल स्टाफ का भी डाटा कलेक्ट कर लें तथा उन्होंने सभी पदाधिकारियों से डाटा कलेक्शन के दौरान पोस्टल कोड एवं मोबाइल नंबर आदि सही ढ़ंग से भरवाना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया, ताकि टीकाकरण के समय संबंधित क्षेत्र के व्यक्ति को परेशानी न हो एवं उन्हें संबंधित स्थल पर ही टिका मिल सके।

बैठक में उपायुक्त ने पदाधिकारियों से कहा की द्वितीय चरण के टीकाकरण से पूर्व 22 जनवरी 2021 तक सभी लाभार्थी कर्मियों, जिनका टीकाकरण होना है उनका सही-सही डाटा पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

sanjay kumar dhiraj

0 Response to "जनवरी 22 से पूर्व द्वितीय चरण के टीकाकरण हेतु डाटा कलेक्शन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel