बाइक सवार तीन युवकों को गैस टैंकर ने रौंदा, तीनों की मौके पर ही मौत
दुमका: जामा थाना क्षेत्र के अमलाचातर के पास गैस टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। टैंकर तीनों को ही रौंदते हुए आगे बढ़ गया। दो युवक एक बाइक पर जबकि तीसरा दूसरी बाइक पर सवार था। तीनों मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। वहीं, ड्राइवर गैस टैंकर को मौके पर छोड़ भाग निकला।
हादसे की वजह तेज रफ्तार बाइक का अनियंत्रित होना माना जा रहा है। दोनों बाइक सामने से आ रहे टैंकर में घुस गई। भिड़ंत दुमका मसलिया मार्ग पर हुई। गैस टैंकर दुमका की ओर आ रहा था जबकि बाइक सवार दुमका से जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टैंकर ने एक युवक के सिर को, जबकि दूसरे के पूरे शरीर और तीसरे युवक के पेट को कुचल दिया।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "बाइक सवार तीन युवकों को गैस टैंकर ने रौंदा, तीनों की मौके पर ही मौत"
Post a Comment