माइनॉरिटी विधार्थियो की समस्याओं को लेकर NSUI ने सौंपा ज्ञापन


साहिबगंज: माइनॉरिटी  विधार्थियो की समस्याओं को लेकर NSUI शिष्ट मंडल ने  साहिबगंज कॉलेज प्राचार्य महोदय को सौंपा ज्ञापन।

साहिबगंज कॉलेज महासचिव नसीरुद्दीन अंसारी की अध्यक्षता  में साहिबगंज कॉलेज प्राचार्य से माइनॉरिटी विधार्थियो की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा,जिसमे मांग की गई की, माइनॉरिटी विधार्थियो के स्कॉलरशिप के लिए एफिडेविट का अनिवार्यता हटाई जाए।

माइनॉरिटी  विधार्थियो की समस्याओं को लेकर NSUI  ने सौंपा ज्ञापन

ज्ञात हो कि अभी NSP और E कल्याण छात्रवृति दोनो का प्रक्रिया चल रहा है, जिसमे माइनॉरिटी विधार्थियो दोनो मे से किसी एक को ले सकता है,लेकिन निर्भर उनके उपर करता है। लेकिन साहिबगंज कॉलेज द्वारा नोटिस जारी कर कहा गया है,की NSP के लिए भरेगा तो बोनाफाइड आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन अगर E कल्याण छात्रवृति के लिए भरेंगे तो ,उन्हे न्यायालय द्वारा एफिडेविट देना होगा ,जो माइनॉरिटी विधार्थियो के लिए कहीं न कहीं ना इंसाफी हो रही है।

फिलहाल प्राचार्य महोदय ने आश्वासन दिए कि कुछ ही समय में नोटिस जारी कर इस अनिवार्यता को खत्म किया जाएगा। मौके पर मुख्य रूप से SKMU सचिव लाल बाबू,साहिबगंज कॉलेज उपाध्यक्ष - अलिम अंसारी,साहिबगंज प्रखण्ड सचिव-असलम, इत्यादि एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "माइनॉरिटी विधार्थियो की समस्याओं को लेकर NSUI ने सौंपा ज्ञापन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel