साहिबगंज कॉलेज में बोनाफाइड समस्या को लेकर प्राचार्य से मिले...
Sahibganj News : साहिबगंज जिला के NSUI के पूर्व जिला अध्यक्ष और वर्तमान में साहिबगंज जिला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष एखलाक नदीम को लगातार पिछले चार-पांच दिन में साहिबगंज महाविद्यालय से छात्र-छात्राओं को साहिबगंज महाविद्यालय से छात्रवृत्ति में अधिकार प्रमाण पत्र ( बोनाफाइड ) नहीं दिया जा रहा था.
जिसके कारण चार-पांच दिनों से छात्रों ने नदीम इकलाख जी से मुलाकात की था और अपनी बात रखी थी और आज नदीम इकलाख जी साहिबगंज के महाविद्यालय प्रधानाचार्य श्री विनोद यादव जी से मुलाकात करके छात्र छात्राओं की समस्याओं छात्रवृत्ति अधिकार प्रमाण पत्र ( बोनाफाइड ) की समस्याओं को प्रधानाचार्य से बात करके समस्याओं को दूर किया.
0 Response to "साहिबगंज कॉलेज में बोनाफाइड समस्या को लेकर प्राचार्य से मिले..."
Post a Comment