शहर के सबसे बड़े सूर्या नर्सिंग होम, चालीस दिनों के लिए बंद
साहिबगंज : जिला मुख्यालय का सबसे बड़ा निजी क्लीनिक माना जाने वाला डॉ. विजय कुमार द्वारा संचालित सूर्या नर्सिंग होम व सूर्या मेडिकल हॉल को 40 दिनों के लिए निलंबन का आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के मुताबिक राज्य औषधि नियंत्रण निदेशालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखंड सरकार के पत्रांक संख्या 22/निदेशक/ औषधि/ निगरानी (नर्सिंग होम झारखंड ) 20/05/2020 24D में कहा गया है कि आपको औषधि अनुज्ञप्ति संख्या J H - SAH - 113105 एवं J H - SAH - 113106 प्रपत्र 20 एवं 21 को पत्र प्राप्ति की तिथि से 40 दिनों के लिए निलंबित किया जाता है।
निरीक्षण के क्रम में विक्रय बीजको की कार्बन प्रति संधारित नहीं पाई गई, जो की औषधि एवं अंगराग अधिनियम 1940 की धारा 65 ( 4 ) ( 3 ) का उल्लंघन है। एक्सपायरी औषधियों की वापसी एवं अन्य विवरणी नियमानुकूल संधारित नहीं किया जाता है, जो कि औषधि एवं अंगराग अधिनियम 1940 की धारा 65 (17 ) का उल्लंघन है। निरीक्षण प्रतिवेदन की कंडिका 8 के अनुसार निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि औषधि स्टेराइल वाटर फॉर इंजेक्शन 5 मिलीग्राम का अधिकतम विक्रेता मूल्य 2.35 है जबकि संस्थान के विक्रय बीजक एवं मेसर्स गोलू सर्जिकल एंटरप्राइजेज भागलपुर के द्वारा मेसर्स सूर्या मेडिकल हॉल साहिबगंज के नाम से निर्गत विक्रय विपत्र पर उक्त औषधि का मूल्य 2.36 अंकित पाया गया।
0 Response to " शहर के सबसे बड़े सूर्या नर्सिंग होम, चालीस दिनों के लिए बंद"
Post a Comment