जुगाड़ गाड़ी पलटने से एक व्यक्ति की हुई मौत


बसंतराय : बसंतराय थाना क्षेत्र के झपनिया गांव के समीप गोरंटिया नदी पुल के एप्रोच पथ पर तीखा मोड़ होने के कारण एक जुगाड़ गाड़ी पलटने से गाड़ी चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मृतक के साथ जा रहे युवक ने मृतक की पहचान पचास वर्षीय गुड्डू के रूप में किया है।

जुगाड़ गाड़ी पलटने से एक व्यक्ति की हुई मौत

जो भागलपुर जिला के लोदीपुर थाना क्षेत्र के गरहोतिया गांव का बताया जा रहा है। हालांकि घटना की सूचना बसंतराय थाना प्रभारी चेतन बैरागी को मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे, और शव को कब्जे में लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक गोरंटिया नदी के ऊपर बने पुल के एप्रोच पथ पर चढ़ रहा था। तभी तीखा मोड़ होने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई और गाड़ी सीधे गड्ढे में जा गिरी, जिससे उक्त जुगाड़ गाड़ी के चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।

वहीं साथ चल रहा एक युवक बाल-बाल बच गया। इधर घटना के बाद घटनास्थल पर काफी भीड़ जमा हो गई। जहां मौजूद थाना प्रभारी चेतन बैरागी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए थाना लाया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
राधेश्याम यादव की रिपोर्ट

0 Response to "जुगाड़ गाड़ी पलटने से एक व्यक्ति की हुई मौत"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel