सकरीगली में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट समाप्त, ये बने विजेता
साहिबगंज :- सीबीएसई सकरी गली द्वारा छोटी भगिया मारी मैदान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में सोमवार को मंडरो ने पेनल्टी शूट में बोरियो टीम को 3-2 से पराजित कर दिया। मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपप्रमुख प्रदीप सिंह उर्फ लड्डू सिंह ने दोनों टीम के खिलाड़ियों के साथ परिचय प्राप्त कर तथा फुटबॉल उछाल कर किया। पहले और दूसरे हाथ के खेल में दोनों ही टीम के द्वारा एक दूसरे पर आक्रमण किया जाता रहा, लेकिन कोई भी टीम पहले या दूसरे हाफ में गोल नहीं दाग पाया। इसके पश्चात मैच रेफरी द्वारा दोनों ही टीम को पेनल्टी शूट मारने के लिए कहा गया जिसमें मंडरो की टीम ने 3-2 से बोरियो की टीम को हरा दिया।
वहीं बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबला करी तथा सवैया के बीच खेला गया। दोनों ही टीम पहले और दूसरे हाथ में कोई भी गोल नहीं कर पाई। रेफरी द्वारा दोनों टीम को पेनल्टी शूट मारने के लिए कहा गया। पेनल्टी सूट में करी ने सवैया टीम को 3-2 से पराजित कर दिया। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख द्वारा खिचड़ी भोज का भी आयोजन किया गया । मैच समाप्ति के बाद मुख्य अतिथि द्वारा बालक वर्ग के विजेता टीम को 30 हजार तथा उपविजेता टीम को 20 हजार तथा बालिका वर्ग के विजेता टीम को 5 हजार तथा उपविजेता टीम को चार हजार रुपया पुरस्कार स्वरूप दिया गया।
मौके पर उप प्रमुख प्रदीप सिंह ने कहा कि खेल में तो हार -जीत होता ही रहता है। हार से किसी खिलाड़ी को निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि अपने खेल में और निखार लाने का प्रयास करना चाहिए। मैच को सफल बनाने में मुकेश सोरेन, धोन मरांडी, लालबाबू कर्मकार,अनिल, संतोष सोरेन, जय मुर्मू, मंडल सोरेन आदि का प्रयास सराहनीय था।
0 Response to "सकरीगली में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट समाप्त, ये बने विजेता"
Post a Comment