राम मंदिर के लिए बोरियो में निधि संग्रह अभियान का हुआ शुभारंभ
साहिबगंज : अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के लिए निधि समर्पण अभियान की शुरुआत बोरियो खण्ड में मेन रोड स्थित बजरंग बली मंदिर के समक्ष लगे निधि संग्रह स्टॉल से हो गई। महावीर मंदिर के पूजारी सुबोध पाण्डेय ने सबसे पहले 100 रुपये का समर्पण निधि दिया। अभियान का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण एवं भगवान श्रीराम के जयकारे के साथ हुआ। इस दौरान संग्रह टोली के सदस्यों ने मंचासीन संत महात्माओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया। तदुपरांत संग्रह टोली के द्वारा मौके पर उपस्थित हिन्दू धर्मावलंबियो से समर्पण राशि के रूप में 100 और 10 रूपये का कूपन काटा गया।
अभियान सह प्रमुख देवाशीष प्रसाद ने बताया कि बोरियो खंड के तीन स्थानों पर निधि संग्रह आभियान की शुरूआत हुई। जिसमें बोरियो बाजार,बियासी एवं तेलो गांव शामिल है। श्री प्रसाद ने कहा कि यह अभियान 15 जनवरी से 27 फरवरी तक चलेगा। कल से संग्रह टोली के सदस्य घर-घर जाकर निधि संग्रह करेंगे। इस अवसर पर पालक अधिकारी राकेश कुमार,विहिप के पप्पू साह,अभाविप के नगर मंत्री संजय दादा,अभियान प्रमुख संतोष कुमार,सह प्रमुख देवाशीष प्रसाद,हिसाब प्रमुख चंदन प्रभू,जमाकर्ता रंजन साह एवं संदीप सौरभ,प्राचार्य उदय कुमारचौरसिया,मंटू साह,चंदन शर्मा,अमित कुमार रक्षित,संतोष कुमार साह,पंकज चौधरी,सुमन रजक,विनोद कुमार के अलावा दर्जनो रामसेवक उपस्थित थे।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "राम मंदिर के लिए बोरियो में निधि संग्रह अभियान का हुआ शुभारंभ"
Post a Comment