झारखंड डीजीपी बोले-उपद्रवियों के हाथ-पैर तोड़ने वाले बयान पर कायम हूं


रांची: सोफिया परवीन हत्याकांड को लेकर झारखंड के डीजीपी एमवी राव (MV Rao) ने प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अपराध होने पर लोगों में भय और आक्रोश होता है। लेकिन अपराध का सामना अच्छे आचरण से लॉ एजेंसी को कॉपरेट कर किया जाता है, न कि अपराध की आड़ में कानून व्यवस्था को प्रभावित कर। 

sufia parween case

डीजीपी ने कहा कि अपराध के बारे में सच्चाई सामने आने के लिए पुलिस को समय देना जरूरी है। इस बीच पुलिस पर हमला और मुख्यमंत्री के काफिले को रोकना ठीक नहीं। उन्होंने कहा कि रांची में सीएम काफिला हमला मामले में 76 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। ये लोग सरेंडर करे नहीं तो पुलिस की कार्रवाई के लिए तैयार रहे। इस मामले में कोई निर्दोष है तो वह पुलिस के पास आ सकता है। निर्दोष को सजा दिलाना पुलिस का मकसद नहीं है। कुछ अभियुक्तों के माता-पिता ने पूछताछ में बताया कि उनके बच्चों को गुमराह किया गया। 

डीजीपी ने कहा कि कुछ कटू शब्दों का प्रयोग करने पर कुछ लोगों ने आंसू बहाये, तो कुछ लोगों को ये खराब लगा। लेकिन उपद्रवियों के हाथ-पैर तोड़ने वाले बयान पर कायम हूं। क्योंकि उपद्रवियों को माला नहीं पहनाया जाता है। 

उन्होंने कहा कि सूबे के जेल में बंद अपराधी, सफेदपोश और व्यवसाई के गठजोड़ मिलकर काम कर रहे हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी। मैसेज के जरिए व्यवसाइयों को परेशान करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 


सोफिया हत्या पर उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद कई तरह की बयानबाजी की गई। इस मामले में दूसरी एजेंसी से जांच कराने की मांग की गई। लेकिन झारखंड पुलिस जांच के लिए काफी समर्थ है। पुलिस अपनी जिम्मेदारी बेहतर तरीके से निभा रही है। सूबे में पिछले एक साल में जो भी दुष्कर्म के मामले सामने आए, उन मामलों में कार्रवाई की गई है। 

डीजीपी ने चेतावनी देते हुए कहा कि सोशल साइट्स पर जस्टिस फ़ॉर रांची स्लोगन लिखने वालों को नोटिस भेजा जाएगा। अभिव्यक्ति की आजादी का मतलब ये नहीं है कि आप समाज में गड़बड़ी करेंगे। समाज के अमनपसंद लोगों से अपील है कि। 

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "झारखंड डीजीपी बोले-उपद्रवियों के हाथ-पैर तोड़ने वाले बयान पर कायम हूं"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel