झारखंड डीजीपी बोले-उपद्रवियों के हाथ-पैर तोड़ने वाले बयान पर कायम हूं
रांची: सोफिया परवीन हत्याकांड को लेकर झारखंड के डीजीपी एमवी राव (MV Rao) ने प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अपराध होने पर लोगों में भय और आक्रोश होता है। लेकिन अपराध का सामना अच्छे आचरण से लॉ एजेंसी को कॉपरेट कर किया जाता है, न कि अपराध की आड़ में कानून व्यवस्था को प्रभावित कर।
डीजीपी ने कहा कि कुछ कटू शब्दों का प्रयोग करने पर कुछ लोगों ने आंसू बहाये, तो कुछ लोगों को ये खराब लगा। लेकिन उपद्रवियों के हाथ-पैर तोड़ने वाले बयान पर कायम हूं। क्योंकि उपद्रवियों को माला नहीं पहनाया जाता है।
उन्होंने कहा कि सूबे के जेल में बंद अपराधी, सफेदपोश और व्यवसाई के गठजोड़ मिलकर काम कर रहे हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी। मैसेज के जरिए व्यवसाइयों को परेशान करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सोफिया हत्या पर उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद कई तरह की बयानबाजी की गई। इस मामले में दूसरी एजेंसी से जांच कराने की मांग की गई। लेकिन झारखंड पुलिस जांच के लिए काफी समर्थ है। पुलिस अपनी जिम्मेदारी बेहतर तरीके से निभा रही है। सूबे में पिछले एक साल में जो भी दुष्कर्म के मामले सामने आए, उन मामलों में कार्रवाई की गई है।
डीजीपी ने चेतावनी देते हुए कहा कि सोशल साइट्स पर जस्टिस फ़ॉर रांची स्लोगन लिखने वालों को नोटिस भेजा जाएगा। अभिव्यक्ति की आजादी का मतलब ये नहीं है कि आप समाज में गड़बड़ी करेंगे। समाज के अमनपसंद लोगों से अपील है कि।
0 Response to "झारखंड डीजीपी बोले-उपद्रवियों के हाथ-पैर तोड़ने वाले बयान पर कायम हूं"
Post a Comment