साहिबगंज टाउन हॉल में 6 फरवरी को लगेगा कृषि मेला
Sahibganj News : जिला कृषि पदाधिकारी उमेश तिर्की ने जानकारी देते हुए बताया है कि आगामी 6 फरवरी 2021 को जिले के पोखरिया स्थित टाउन हॉल में कृषि विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से कृषि मेला/कृषि प्रदर्शनी एवं कृषि कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
बता दें कि आगामी 6 फरवरी 2021 को पोखरिया स्थित टाउन हॉल में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है। कृषि पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि उक्त तिथि पर प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक कृषि प्रदर्शनी लगाई जाएगी एवं प्रमाण पत्र और पुरस्कार भी दिया जाएगा।
साथ ही विभिन्न विभागों के द्वारा योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। उन्होंने जिले के किसान भाइयों एवं बहनों से अधिक संख्या में अपने खेत का प्रादर्श उत्पाद लाने का अनुरोध किया है। उत्कृष्ट कोटि के प्रादर्श पर पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
0 Response to "साहिबगंज टाउन हॉल में 6 फरवरी को लगेगा कृषि मेला"
Post a Comment