किसान आंदोलन के समर्थन में ट्रैक्टर रैली का हुआ आयोजन, विधायक भी रहे मौजूद
Sahibganj News : कांग्रेस नेता पोड़ैयाहाट के विधायक माननीय प्रदीप यादव के नेतृत्व में किसान आंदोलन के समर्थन में गोड्डा से देवघर के बीच रविवार को एक ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया. इस विशाल ट्रैक्टर रैली में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय कृषि मंत्री श्री बादल पत्रलेख शामिल रहे.
रैली के देवघर पहुंचने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं झारखंड सरकार के माननीय वित्तमंत्री डॉ रामेश्वर उरांव रैली का स्वागत किया. साहेबगंज जिला कांग्रेस कमिटी के जिला अध्यक्ष श्री अनुकूल मिश्रा जी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने भी किसान आंदोलन के समर्थन में हो रहे इस ट्रैक्टर रैली का समर्थन देने गोड्डा पहुंचे.
गोड्डा पहुंच कर वहां माननीय विधायक श्री प्रदीप यादव एवं माननीय मंत्री श्री बादल पत्रलेख से मुलाकात कर रैली में शामिल होकर देवघर तक साथ गए और वहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री रामेश्वर उरांव जी के साथ औपचारिक मुलाकात किया.
जिला अध्यक्ष श्री अनुकूल मिश्रा जी के साथ प्रदेश प्रतिनिधि मुर्शाद अली, जिला संगठन सचिव रंजीत सिंह, NSUI के जिला उपाध्यक्ष अविनाश ओझा, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष आदित्य कुमार ओझा, सेवादल प्रमुख अल्ताफ हुसैन रैली में शामिल हुए.
0 Response to "किसान आंदोलन के समर्थन में ट्रैक्टर रैली का हुआ आयोजन, विधायक भी रहे मौजूद"
Post a Comment