पराक्रम दिवस के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
साहिबगंज : पराक्रम दिवस नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में बच्चों के बीच ब्लड डोनेशन सोसायटी साहिबगंज के द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता का विषय 'कोराना वायरस पर विजय और वैक्सीन निर्माण' रखा गया था।
प्रतियोगिता में कुल 18 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। जिनमें क्रमशः प्रथम, प्रियंका कुमारी, द्वितीय, प्रिया कुमारी, तृतीय, आशीष कुमार ने प्राप्त किया। वहीं सांत्वना स्थान मयंक कुमार गुप्ता ने प्राप्त किया ब्लड डोनेशन सोसायटी के निदेशक अमन कुमार होली ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी,
एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के द्वारा ही बच्चों में हर क्षेत्र में हुनर दिखाने व आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। मौके पर अध्यक्ष मो. शाहबाज आलम ने कहा कि सभी बच्चों ने बहुत ही सराहनीय प्रयास किया। विजेता प्रतिभागियों को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा।
0 Response to "पराक्रम दिवस के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन"
Post a Comment