रांची: पारा शिक्षकों ने लिया आंदोलन जारी रखने का फैसला


 रांची : स्थायीकरण समेत अन्य मांगों को लेकर आंदोलित पारा शिक्षकों ने शुक्रवार को सीएम हेमंत सोरेन के साथ वार्ता की वार्ता बेनतीजा रही। पारा शिक्षकों ने कहा कि केवल आश्वासन लेकर हम आंदोलन वापस नहीं लेंगे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार को सत्ता पक्ष के विधायकों के आवास का घेराव किया जाएगा। 24 जनवरी को सभी मंत्रियों के आवास के सामने प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद 10 फरवरी को मुख्यमंत्री के सामने वादा पूरा करो प्रदर्शन किया जाएगा। 

पारा शिक्षकों ने लिया आंदोलन जारी रखने का फैसला

मांगों को लेकर शुक्रवार को एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधि मंडल  ने प्रोजेक्ट भवन जाकर सीएम हेमंत सोरेन के साथ वार्ता की। वार्ता के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने पारा शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर उचित कदम उठाया जाएगा साथ ही उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए कुछ और समय मांगा, जिसे देने से पारा शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने साफ इंकार कर दिया।

प्रतिनिधिमंडल में विनोद बिहारी महतो, संजय कुमार दुबे, ऋषिकेश पाठक, प्रद्युम्न सिंटू सिंह, प्रमोद कुमार, दशरथ ठाकुर और मोहन मंडल आदि शामिल थे। वहीं सरकार की ओर से पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर और सीएम के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का मौजूद थे।

क्‍या है पारा शिक्षकों की प्रमुख मांग:

  • पारा शिक्षकों को नियमित करें
  • वेतनमान की नियमावली लागू होनी चाहिए
  • अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों के लंबित वेतन का भुगतान हो
  • आंदोलन के दौरान पारा शिक्षकों पर दर्ज केस वापस ले झारखंड सरकार आदि मांग शामिल है।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)



0 Response to "रांची: पारा शिक्षकों ने लिया आंदोलन जारी रखने का फैसला"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel