प्रधानमंत्री ने झारखंडवासियों को दी नए साल की सौगात


 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार नए साल 2021 के पहले दिन दिया झारखण्ड को तोहफा।प्रधानमंत्री श्री मोदी ने राँची में निर्मित होनेवाले 1008 लाइट हाउस परियोजना का ऑनलाइन शिलान्यास किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि राँची में 3D कंस्ट्रक्शन सिस्टम से अब हर घर बनाया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने झारखंडवासियों को दी नए साल की सौगात

बता दें कि इसमें जर्मनी की टेक्नोलॉजी का इस्‍तेमाल किया जा रहा है। इससे ज्यादा सहूलियत और मजबूती के साथ इमारत खड़ी हो सकेगी। कम समय में प्रोजेक्ट पूरे किए जाएंगे।

वर्तमान में 6 लाइट प्रोजेक्ट की शुरुआत हो रही है। भविष्य में पूरे देश भर में इसका विस्तार हो सकता है। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए पीएम ने अलग-अलग राज्यों में शुरू की गई इस योजना के विशेषताओं के बारे में जानकारी दी।

आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज – इंडिया लांच किया गया है। इसके माध्यम से विश्व स्तर पर टिकाऊ, पर्यावरण अनुकूल और आपदारोधी नवीन निर्माण प्रौद्योगिकियों को भारत में मुख्यधारा में लाने में मदद मिलेगी।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री श्री सोरेन द्वारा अल्टरनेटिव एंड इनोवेटिव कंस्ट्रक्शन सिस्टम फॉर हाउसिंग नामक पुस्तिका का विमोचन भी किया।

यह जानकारी निदेशक, नगरीय प्रशासन विजया जाधव ने दी।मौके पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,राँची के सांसद संजय सेठ, मेयर आशा लकड़ा, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे समेत कई गणमान्य लोग कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
Report by : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "प्रधानमंत्री ने झारखंडवासियों को दी नए साल की सौगात"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel