पुलिस ने किया 247 KG गांजा जब्त, 15 लाख के करीब कीमत
Jharkhand : झारखंड के कोडरमा में लगभग 247 KG गांजा जब्त करने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार कोडरमा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक चेकिंग अभियान चलाया जिसमें 10 बोरा गांजा बरामद किया है.
बरामद किए गए गांजा की कीमत 15 लाख से अधिक बताई जा रही है. गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक PB 23जJ 7541 को मदनगुण्डी के पास रोककर जांच की गई. ट्रक की तलाशी में डाले के अंदर बने एक विशेष बॉक्स से 10 बोरे में रखे लगभग 247 किलो गांजा मिला.
बड़ी सावधानी से गांजे को ट्रक में बने विशेष बॉक्स में चतुराई के साथ छुपाया गया था. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. कोडरमा एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने रविवार को चंदवारा थाना में प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी.
गिरफ्तार किए गए लोगों में शमशाद खान, फतेहगढ़ पंजाब और गुरमीत सिंह, फरीदकोट पंजाब शामिल है. एसपी श्री वकारीब ने बताया कि गांजा को उड़ीसा के संबलपुर के सोनपुर से लोड कर बिहार शरीफ ले जाया जा रहा था. ट्रक को जब्त कर लिया गया है.
0 Response to "पुलिस ने किया 247 KG गांजा जब्त, 15 लाख के करीब कीमत"
Post a Comment